Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

गरीबों और जरूरतमंदों के रूप में ईश्वर को देखना चाहिए-श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी

संत कबीर नगर। वृद्धाआश्रम सियरासाथ पहुंची ब्लूमिंग बड्स स्कूल, प्रभादेवी शिक्षण संस्थान की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदीने अपने माता-पिता स्वरूप वृद्ध जनों को पैर धुलकर स्वादिष्ट व्यंजन करा कर एवं दक्षिणा देकर लिया सबका आशीर्वाद और उनकी सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। और सभी को अपना फोन नंबर देकर, अपनी बेटी मानने की अपील करते हुए कहा कि आपको कोई भी,किसी प्रकार की कठिनाई हो तो मुझे फोन करिएगा, मैं अभिलंब, आपके स्वास्थ्य से लेकर, हर प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु, आपके बच्चे की जगह मैं,आपके बेटी के रूप में,स्वयं ही पूरी चिंता करूंगा,यह मेरा सौभाग्य भी होगा।कई बूढी मां ने और बुजुर्ग पिता स्वरूप ने,प्रबंध निर्देशिका को हृदय(छाती) से लगाकर,आंसुओं से अपना प्यार और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी राजेश कुमार पांडे,अनूप विश्वकर्मा,रितेश त्रिपाठी,नेहा राय, सुजीत कुमार गौड़,अजय कुमार आलोक पांडे सहित वृद्धाश्रम कर्मचारीगण रहे उपस्थित।*