Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता का निधन, बसपा नेताओं ने दिया श्रद्धांजलि

बस्ती । बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जय हिंद गौतम की अध्यक्षता में बड़े बन के निकट आकस्मिक बैठक कर शुक्रवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के 95 वर्षीय पिता प्रभुदयाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
जिलाध्यक्ष जय हिंद गौतम ने कहा कि सुश्री मायावती के पिता प्रभुदयाल ने ही उन्हें राजनीति में आने के लिये प्रेरित किया। आज वे पूरे देश में दलितांे, गरीबों, वंचितों, कमजोर वर्गों की मुखर आवाज हैं। उनके योगदान को सदैव याद किया जायेगा।
सुश्री मायावती के पिता प्रभुदयाल को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में के.के. गौतम, उदयभान, कल्पनाथ, कृपाशंकर गौतम, नरेन्द्र सिंह, सुभाष गौतम, शिवम उर्फ गुड्डू चौधरी, अब्दुलमलिक, यशवन्त निगम, पं. सदानन्द शर्मा, राना अम्बेडकर, रामफेर गौतम, विजय गौतम, शैलेन्द्र कुमार गौतम, जंग बहादुर, अब्दुल सलाम, परबीन बानो, शेषनरायन तिवारी, वैभव सिंह, विजय प्रताप सिंह, नायब चौधरी आदि शामिल रहे। बसपा नेताओं ने सुश्री मायावती के 95 वर्षीय पिता प्रभुदयाल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उन्हें नमन् किया।