Friday, July 5, 2024
हेल्थ

जिले के 23 अस्पतालों का कायाकल्प अवार्ड स्किम के तहत हुआ चयन

गोरखपुर, 02 अक्टूबर 2023जिले में उप केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर के 23 अस्पतालों का कायाकल्प अवार्ड स्किम के तहत चयन हुआ है। इन अस्पतालों को 35000 से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा जिससे इनकी व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी । अस्पतालों की सेवाओं से गैप्स ढूंढ कर दूर किये जाएंगे और इनकी सूरत संवर जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेरवा, खोराबार और सदरानगर का पुरस्कारों के लिए चयन किया गया है। उपकेंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की श्रेणी में जैनपुर, मोतीराम और लहसड़ी केंद्र चयनित हुए हैं। शहर में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की श्रेणी में झरना टोला, शिवपुर सहबाजगंज, इलाहीबाग, बसंतपुर, गोरखनाथ, मोहद्दीपुर, बिछिया, अंधियारीबाग, दीवान बाजार, तारामंडल, हुमायूंपुर, शाहपुर, बेतियाहाता, तुर्कमानपुर, नथमलपुर, निजामपुर और इस्लामचक पुरस्कृत हुए हैं।

डॉ दूबे ने बताया कि पत्र में प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार पुरस्कार की 75 फीसदी धनराशि का उपयोग चिन्हित किये गये गैप क्लोजर, सुदृढ़ीकरण, साज सज्जा, रख रखाव, स्वच्छता व्यवस्था, प्रशिक्षण व आईईसी गतिविधियों में करना है, जबकि 25 फीसदी धनराशि का उपयोग अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार अथवा इंसेटिव या कर्मचारियों द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज के अध्ययन के लिए अन्य चिकित्सा इकाइयों के स्थलीय भ्रमण में किया जाना है। उन्होंने इस सफलता के लिए अथक प्रयास करने वाले नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी, डीपीएम पंकज आनंद, एनयूएचएण समन्वयक सुरेश सिंह चौहान और प्रशासनिक सहायक क्वालिटी डिपार्टमेंट विजय कुमार श्रीवास्तव समेत सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और सीएचओ को बधाई दी है ।

*अलग अलग है पुरस्कार राशि*

इकाई का नाम पुरस्कार

जैनपुर एचडब्ल्यूसी एक लाख

मोतीराम एचडब्ल्यूसी पचास हजार रुपये

लहसड़ी एचडब्ल्यूसी पैंतीस हजार रुपये

सरदारनगर पीएचसी पचास हजार रुपये

डेरवा पीएचसी दो लाख रुपये

खोराबार पीएचसी पचास हजार रुपये

झरना टोला एचडब्ल्यूसी यूपीएचसी दो लाख रुपये

शिवपुर सहबाजगंज एचडब्ल्यूसी यूपीएचसी 1.5 लाख रुपये

*इन्हें मिलेंगे पचास हजार रुपये*

सीएमओ ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इलाहीबाग, बसंतपुर, गोरखनाथ, मोहद्दीपुर, बिछिया, अंधियारीबाग, दीवान बाजार, तारामंडल, हुमायूंपुर, शाहपुर, बेतियाहाता, तुर्कमानपुर, नथमलपुर, निजामपुर और इस्लामचक को पचास पचास हजार रुपये मिलेंगे ।