शिवसेना ने बापू- शास्त्री को किया नमन्
बस्ती । शिवसेना द्वारा जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के संयोजन में बापू- शास्त्री के जयन्ती अवसर पर उनके प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन् किया। प्रदेश सचिव संजय प्रधान ने कहा कि बापू-शास्त्री के संघर्षो का परिणाम है कि हम आजाद हुये और देश प्रगति की ओर है। कहा कि हमें बापू- शास्त्री के विचारों को अंगीकार कर आगे बढते रहना होगा।
बापू-शास्त्री को नमन् करने वालों में नागेन्द्र मिश्र, राधेश्याम शुक्ल, सूरज यादव, शिवा सोनकर, गब्बर यादव, आशीष जायसवाल, अभिषेक कुमार, सुनील मिश्र, मुराती देवी, ऊषा किरन, चन्द्रावती गौतम, मंजू देवी के साथ ही शिवसेना के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।