Tuesday, October 15, 2024
बस्ती मण्डल

प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान खलीलाबाद स्थित सूर्या एकेडमी में आयोजित हुई ऑनलाइन ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता

संतकबीरनगर-जितेन्द्र पाठक|  शहर के प्रतिष्ठित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद में छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास को परखने और ऑनलाइन क्लास की गुणवत्ता की जानकारी के लिए सूर्या परिवार ने ऑनलाइन ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया इस प्रतियोगिता में सूर्या एकेडमी के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए ड्राइंग के माध्यम से कोविड-19 के बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए चित्र बनाएं वही निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने पर्यावरण को भी ड्राइंग के माध्यम से दर्शाते हुए पर्यावरण के बचाव का बचाव का संदेश लोगो तक पहुंचाने का काम किया। शहर के खलीलाबाद में स्थित सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज ऑनलाइन क्लास की गुणवत्ता को परखने के लिए ऑनलाइन ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ड्राइंग और निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक किया। यह प्रतियोगिता एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी के कुशल देखरेख में संपन्न किया गया। इस दौरान निदशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या परिवार लॉक डाउन से लेकर अब तक लगातार छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करा रहा है इन छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए समय-समय पर ऑनलाइन टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों के बौद्धिक विकास की जानकारी मिल सके। निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा की अध्यापन कार्य में लगे हुए सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं जो निरंतर ऑनलाइन क्लास के माध्यम से छात्र-छात्राओं की भविष्य को उज्जवल बना रहे हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी, अविनाश श्रीवास्तव, संजय जयसवाल, अनुराग मिश्रा, तपस्या रानी, नाजिया खातून सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।