गन्ने की उन्नतशील प्रजातियों के बुवाई पर दिया गया जोर
-चीनी मिल द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों की दी गई जानकारी
बस्ती। गन्ना विकास परिषद मुंडेरवा के अन्तर्गत ग्राम दुहवा में शरद कालीन कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें गन्ने के बेहतर पैदावार के लिए उन्नतशील प्रजातियों के बुवाई पर दिया गया.
वरिष्ठ वैज्ञानिक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि गन्ने की उन्नतशील प्रजातियों की बुवाई कर किसान अधिक पैदावार हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कीट एवं रोग से बचाव के उपाय के सम्बन्ध में जानकारी दी। उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र पिपराइच के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने ट्रेन्च विधि से गन्ने की सहफसली खेती के विषय में विस्तार से बताया। मुख्य गन्ना प्रबन्धक कुलदीप द्विवेदी ने चीनी मिल द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के विषय में उपस्थित कृषकों को जानकारी दी.ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मुण्डेरवा ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, ड्रिप सिंचाई, उत्पादकता पुरस्कार तथा पंचामृत योजना के विषय में जानकारी दी. गन्ना सलाहकार शिवपूजन मिश्रा ने प्रतिभागी कृषकों को चीनी मिल द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। गोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया. डा .वी. के. द्विवेदी महाप्रबंधक (एल.एस.एस) ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया.