मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत खडौ़हा गाँव मे एकत्र किया गया मिट्टी व अक्षत
बनकटी,बस्ती(वकील अहमद सिद्दीकी)बनकटी ब्लाक के खडौ़हा ग्राम पंचायत में बुद्धवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सचिव पूनम श्रीवास्तव व प्रधान दुलारमती और प्रधान प्रतिनिधि रणजीत उपाध्याय के नेतृत्व मे हाथ में तिरंगा व कलश लेकर घर-घर जाकर आंगन की मिट्टी व अक्षत (चावल) संकलन किया। उपस्थित जनसमूह को सचिव पूनम श्रीवास्तव ने पंचप्रण का शपथ भी दिलाया और उन्होंने बताया कि हर घर से इकट्ठा की गई मिट्टी का उपयोग शहीदों के लिए कर्तव्य पथ पर बनने वाली अमृत वाटिका में किया जाएगा। यह गौरव का विषय है कि देश के प्रत्येक घर के आँगन की मिट्टी देश की राजधानी में बनने वाले अमृत वाटिका में रखा जाएगा। जहां विश्व के किसी कोने से भारतीय आएंगे तो अपने गांव की मिट्टी को वही नमन करने का अवसर प्राप्त होगा। सभी ग्राम पंचायतों से घर-घर जाकर के कलश में मिट्टी संकलित किया जाएगा। इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश पर दिल्ली भेजा जाएगा।
बनकटी ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतो में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि रणजीत उपाध्याय, सुनील उपाध्याय, सुभम् उपाध्याय, परशुराम चौधरी, आज्ञाराम चौधरी, कपिलदेव चौधरी आदि प्रधान के साथ संभ्रांत लोग मौजूद रहे।