Monday, June 3, 2024
बस्ती मण्डल

कांग्रेस नेता प्रेमशंकर द्विवेदी के निधन पर शोक

बस्ती। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, ए.पी.एन. पी.जी. कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी का निधन हो गया। कुदरहा विकास खण्ड के छरदही निवासी लगभग 63 वर्षीय प्रेमशंकर द्विवेदी का अंतिम संस्कार टाण्डा घाट स्थित सरयू तट पर किया गया। उनके भतीजे संन्तोष दूबे ने मुखाग्नि दी। उनके निधन से शोक की लहर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय के साथ ही अनेक नेताओं ने कहा कि वे कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही थे।
उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने अपने नेता को अंतिम विदाई दी।