Tuesday, May 7, 2024
बस्ती मण्डल

माटी कला में प्रशिक्षित कारीगरों में प्रमाण-पत्र वितरित

बस्ती । मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा माटी कला के कारीगरों, कुम्हारों को विद्युत चालित चाक चलाने, श्री गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, खिलौने, माटी के बरतन बनाने की कला का 3 दिवसीय प्रशिक्षण देने के बाद 25 प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य एम.जेड. खान ने प्रमाण-पत्र देते हुये कहा कि इस प्रशिक्षण से अब वे माटी से बनने वाले उत्पाद का निर्माण करने के साथ ही उसकी बिक्री कर अपने परिवार के सहयोगी बन सकेंगे। कहा कि बाजार में मिट्टी से बने बरतन, कुल्हड़, परई, कोसा, दीया, खिलौना आदि की मांग सदैव बनी रहती है।

मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र वितरित किये जाने के दौरान प्राचार्य एम.जेड. खान के साथ ही सेवा निवृत्त सहायक विकास अधिकारी तुफेल अहमद, लवकुश तिवारी के साथ ही सेवा निवृत्त ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश चन्द्र त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।