प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
।बस्ती। भाजपा जिला कार्यालय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र व जिला प्रभारी अशोक सिंह ने किया । जिला प्रभारी अशोक सिंह ने बताया समाज के एक जागरुक और जिम्मेदार संगठन के रूप में सामाजिक स्तर पर रक्तदान, मेडिकल कैंप, मतदान जागरूकता अभियान, गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा में सहायता जैसे विभिन्न आयोजन के साथ सामाजिक कार्यों को भाजयुमो समय समय पर करती है । जिला मंत्री प्रदीप चौधरी को अपने परिवार के साथ रक्तदान करने पर बधाई दिया । भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। वर्तमान में नरेंद्र मोदी को सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के तौर पर गिना जाता है। वह सबसे प्रसिद्ध भारतीय प्रधानमंत्रियों की सूची में भी शामिल हैं। पीएम मोदी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय हैं। हाल में हुए जी 20 समिट सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ केमेस्ट्री को पूरी दुनिया ने देखा और समझा। उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व के अलावा पीएम मोदी का संवाद या भाषण देने का तरीका भी काफी पसंद किया जाता है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की लाखो बधाईयां प्राप्त हुई। दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों के अलावा सरकार और विपक्षी दलों के दिग्गज नेता भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा ‘रक्तदान शिविर’ की सफलता से कई मूल्यवान जिंदगियों को बचाने में बड़ी मदद मिलेगी। इस अवसर पर रक्तदान शिविर के संयोजक भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा पखवाड़े की शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव से हुई जो गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा कीर्ति आनंद के सहयोग से रक्तदान करवाया गया जिसमे कुल 2500 संख्या में रजिस्ट्रेशन संकल्प पत्र के माध्यम से भरवाए गए एवं 73 संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया । जिला महामंत्री उत्कर्ष शुक्ल ने बताया भारत में हर दो सेकंड में एक मरीज को खून की जरूरत पड़ती है। हर तीन भारतीय में से एक को जीवन में कभी न कभी रक्त की जरूरत पड़ती है। एक व्यक्ति के शरीर में पांच-छह लीटर खून होता है और वह हर 90 दिन में रक्त दान कर सकता है। मानव शरीर बहुत तेजी से खून की कमी को पूरा कर सकता है, जैसे कि रक्त प्लाज्मा की मात्रा की पूर्ति 24 से 48 घंटों में हो जाती है, लाल रक्त कोशिका की कमी करीब तीन हफ्ते में हो जाती है, जबकि श्वेत रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट्स की कमी कुछ मिनट के अंदर पूरी हो जाती है।
दिपांशु विक्रम सिंह, प्रत्युष विक्रम सिंह, विनय सिंह भरद्वाज, अनिल पांडेय, दिव्यांशु दुबे, शिवम गुप्ता, अंकित त्रिपाठी, रवि जैसवाल, सलमान खान, मनीष श्रीवास्तव, तहसीन, सुधांशु त्रिपाठी, राम आशीष, अभिषेक सिंह गोलू, विशाल गुप्ता, पल्लव श्रीवास्तव, प्रद्युमन शुक्ल, तरंग भट्ट, राजन कन्नौजिया, शिवांश उपाध्याय, निकूनज, रजत, मनीष श्रीवास्तव, सुमित त्रिपाठी इत्यादि कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया ।