पोषण प्रतियोगिता के बच्चों का प्रयास सराहनीय-सीडीओ
बस्ती। पोषण माह के अंतर्गत हुये,विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान बच्चों द्वारा स्लोगन,रंगोली,चार्ट आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया जो वाकई सराहनीय है,यह विचार मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने व्यक्त किया, वे आज विकास भवन सभागार में पोषण माह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाए बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर रही थी।
विवेकानंद इण्टर कालेज दुबौलिया से स्नेहा सिंह, नन्दिनी सोनकर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज से माही डंगवाल,मनीषा श्रीवास्तव,साक्षी सिंह, फिजा अंसारी,बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज से हिबा खान,फिजा खातून,प्रियांशी श्रीवास्तव,शानवी श्रीवास्तव,किसान इंटर कॉलेज से भानपुर से रागिनी, गार्गी पाण्डेय,हिमांशी,बाबा राम प्रसाद दास इंटर कॉलेज अमृता चौधरी,श्री गणेश विधा मन्दिर से रचना,जीएसएएस एकेडमी हरैया से शिवानी पाठक,प्रियांशी पाण्डेय,श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज से समीर बाबू आदि प्रतिभागी सम्मानित किये गए।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. बृज भूषण मौर्य, जिला सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, अरविंद सिंह, अंजुम अफसा,अरुण कुमार, प्रदीप कुमार यादव,शबाना,रीता, अंतिमा आदि लोग मौजूद रहे।