Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

सूर्या कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में डी फार्मा के लिए प्रवेश प्रारंभ

संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या ग्रुप द्वारा शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बेहतर कदम रखा गया है जहां हर सुविधाओं से लैस सूर्या हॉस्पिटल मरीज को बेहतर सुविधा मुहैया करा रहा है वही सूर्या ग्रुप द्वारा सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी मीरगंज में 60 सीटों के लिए डी फार्मा के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है छात्र-छात्राएं निरंतर पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर रहे हैं जल्द ही कॉलेज में बीएससी नर्सिंग होम और जीएनएम की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी जिसको लेकर सारी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली गयी है. आपको बता दे की समाज सेवा से जुड़े जिले के चर्चित समाज से भी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर मुकाम हासिल करते हुए छात्र-छात्राओं के हौसलों को नया उड़ान देने का काम कर रहे हैं विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जहां बेहतर शिक्षा हासिल करते हुए अपने मुकाम पर पहुंचकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सूर्या ग्रुप आगे बढ़ चुका है जिले में जहाँ सूर्या हॉस्पिटल सभी सुविधाओं से लैस मरीज को बेहतर सुविधा दे रहा है वही सूर्या ग्रुप को डीफार्मा की मान्यता मिल गयी है 60 सीटो के सूर्या कॉलेज आफ फार्मेसी में प्रवेश प्रक्रिया लगातार जारी है स्वास्थ्य क्षेत्र में कदम रखने वाले छात्र-छात्राएं सीमित सीटों के लिए जल्द से जल्द अपना नामांकन विद्यालय में पहुंचकर सुनिश्चित करा सकते हैं जल्द ही सूर्या ग्रुप में बीएससी नर्सिंग होम और जीयनम की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। विद्यालय के एमडी डॉक्टर उदय चतुर्वेदी ने बताया की सूर्या कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में डी फार्मा 60 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय पर पहुंचकर या दिए हुए नंबरों पर संपर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं जल्द ही कॉलेज में बीएससी नर्सिंग होम और जीएनएम कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी जनपद ही नहीं पूरे पूर्वांचल को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में जोड़ने के लिए विद्यालय परिवार हमेशा तत्पर है।