Wednesday, June 5, 2024
बस्ती मण्डल

सात माह पूर्व हुए चोरी का कोई सुराग अब तक नही लगा पाई बस्ती पुलिस

बस्ती। आनन्द नगर कटरा में सात माह पूर्व डाॅक्टर के घर हुए चोरी का कोई सुराग नहीं लग सका है। अभी हाल ही में बस्ती कोतवाली क्षेत्र में हुए कुछ चोरियों में बरामदगी दिखाई गई है, जबकि इसके पूर्व आनन्द नगर कटरा में अगस्त 2022 में हुए चोरी का कोई सुराग आज तक बस्ती पुलिस नहीं लगा सकी है।

यह प्रकरण कटरा निवासी राधेश्याम द्विवेदी का है। जिनका दिनांक 15 अगस्त 2022 को अपराध संख्या 425/2022 पर एफआईआर दर्ज हुई थी। डा. राधे श्याम द्विवेदी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण,आगरा के अवकाश प्राप्त पुस्तकालय सूचना अधिकारी थे। घटना के दिन घर पर कोई ना रहने के कारण दिनांक 10 से 12 अगस्त 2022 के मध्य चोरी हो गई थी, जिसमें नौ लाख रुपए नगदी चोरी हो गई थी। पुलिस ने एफ आई आर 15 अगस्त 2022 को क्राइम नंबर 425 पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 380 और 457 के अंतर्गत बस्ती कोतवाली में दर्ज हुई है।

घटना घटे लगभग सात माह बीत चुका है। अभी तक जांच किसी सार्थक परिणाम तक नहीं पहुंच सकी है। जांच अधिकारी श्री मुनींद्र त्रिपाठी तत्कालीन चौकी प्रभारी बड़े बन (कोतवाली) बस्ती रहे हैं,जिनका अब स्थानांतरण हो चुका है। डॉ राधेश्याम द्विवेदी ने बस्ती पुलिस से सक्रियता से जांच कर के चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।