Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष का का जन्मोत्सव मनाया गया

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच वाराणसी के संस्थापक अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी का 64 वां जन्मदिन बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ केक काटकर उनके निवास टेलीफोन कालोनी चन्दुआ छित्तुपुरा वाराणसी में 94 वीं गोष्ठी के रूप में मनाया गया । इस गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार महेंद्र कुमार कानपुर ने किया, मुख्य अतिथि विख्यात समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश टेन्ट व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव ” गणेश जी ” , विशिष्ट अतिथि डा. अंजनी मिश्रा, संचालन शायर सिद्धनाथ शर्मा ” सिद्ध ” ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के उपाध्यक्ष वरिष्ठ प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा गिरीश पाण्डेय ने सभी उपस्थित कवियों व शायरों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया, तदोपरांत सरस्वती बंदना संतोष कुमार ” प्रीत ” ने सरस्वती बंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
उपस्थित कवियों और शायरों मे, गिरीश पाण्डेय , हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी ,मुनीन्द्र कुमार पाण्डेय मुन्ना,श्री शैलेंद्र कुमार अमबष्ट, गोपाल केशरी, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, आशिक बनारसी, दीपक दबंग,खलील राही, महेन्द्र कुमार कानपुर,डा. छोटे लाल सिंह ” मनमीत ” नाथ सोनांचली, विजय आनंद, विनय श्रीवास्तव उप प्रधानाचार्य इण्टर कालेज, संतोष कुमार प्रीत, नादान परिन्दे के अध्यक्ष डा. सुभाषचंद्र, डा. जय शंकर ” जय ” डा. अशोक कुमार ” अज्ञान ” शायर मजीद भारती, डा. अंजनी मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनकल्याण परिषद, विरेंद्र दूबे, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव,सतीश श्रीवास्तव व किशन यादव इत्यादि रहे।
सभी ने भुलक्कड़ बनारसी के दिर्घायु होने की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के महासचिव गजलकार गोपाल केशरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उसके बाद रात्रि भोज के बाद कार्यक्रम का स्थगन हुआ।