Saturday, February 15, 2025
बस्ती मण्डल

बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे पिकअप पलटी, चालक को आई मामूली चोट

नगर बाजार/बस्ती (शकील खान) नगर थाना क्षेत्र के बस्ती अंबेडकरनगर मार्ग पर स्थित खड़औ के निकट कलवारी के तरफ से बस्ती के ओर जा रही नमक लदा पिकअप मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सडक पर पलट गयी। जिससे चालक मामूली रूप से घायल हो गये।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी विष्णु गुप्ता ने बताया कि मैं कलवारी के तरफ से पिकअप पर नमक लादकर बस्ती जा रहा था। अभी मैं नगर थाना क्षेत्र के खडौआ गाँव से थोडी दूर पर पहुँचा ही था कि तभी सामने जा रहे मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। गनीमत रहा कि इस घटना में मैं बाल बाल बच गया।नमक सड़क पर ही बिखर गया था जिसे एकत्रित करके भेज दिया गया है और वाहन को सड़क से हटा दिया गया है।