Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

शहीदों की वजह से आज हम स्वतन्त्र भारत में रह रहे है युवा पीढी को इनसे सीख लेनी चाहिए-रूपम मिश्रा

बस्ती।नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा चैरी चैरा शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में शहर में स्थित भगत सिंह और नेताजी सुबाष चन्द्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया।
प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद द्वीप प्रज्जवलन भी किया गया कार्यक्रम के बावत जानकारी देती हुई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि शासन के निर्देश पर पालिका क्षेत्र स्थित महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करायी गयी उसके उपरान्त राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम जयगान भी किया गया उन्होंने कहा कि इन्हीं बलिदानियों की वजह से आज हम स्वतन्त्र भारत में रह रहे है युवा पीढी को इनसे सीख लेनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से अधिशाषी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, ए0ई0 घनश्याम चित्रगुप्त, वेद प्रकाश पाण्डेय, सतीश सोनकर, संतोष शुक्ला, मो0 इद्रीश, सोनू पाण्डेय, सचिन शुक्ला, परमेश्वर शुक्ला, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, डब्लू सोनकर, सुबाष श्रीवास्तव, संजय उपाध्याय, लवकुश चैबे, रामू पाठक, गोपाल चैरसिया, के साथ ही बड़ी संख्या में कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।