Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

तालाब से अवैध कब्जा हटाने की मांग

बस्ती । रूधौली थाना क्षेत्र के दमया परसा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता श्यामनाथ ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी भानपुर, तहसीलदार भानपुर आदि को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर बस्ती-बॉसी मार्ग पर स्थित दमया परसा तहसील – भानपुर थाना रूधौली में तालाब पर अवैध कब्जा कर लिये जाने के मामले में दोषियोें पर कार्रवाई और कब्जा हटवाने की मांग किया है।
भेजे पत्र में श्यामनाथ ने कहा है कि दमया परसा गाँव के पूरब तरफ तालाब जो सगरा तालाब के नाम से जाना जाता है उस पर शिव पूजन पुत्र स्व0 छेदी, मनोज, जितेन्द्र पुत्र स्व0 प्रदीप कहार एवं सुनील पुत्र स्व0 रामदीन, सन्तोष पुत्र स्व0 राजू द्वारा तालाब पर अवैध कब्जा कर शौचालय, गाय बांधने का घर आदि बनाकर कब्जा किया गया है। इसकी शिकायत पूर्व में तहसील दिवस से लेकर उप जिलाधिकारी, भानपुर, तहसीलदार भानपुर को कई बार किया गया। अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना कर तहसीलदार भानपुर द्वारा नोटिस मय जुर्माना के साथ दिया गया तथा आदेश दिया गया कि तत्काल अवैध कब्जा हटा ले किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी, इससे इनका मन बढ़ा हुआ है और अवैध निर्माण भी कर रहें हैं। हल्का लेखपाल मुस्ताक द्वारा अवैध कब्जा धारियों से धन वसूल कर चले जाते हैं और कहते हैं कि मेरे रहते कुछ नहीं होगा। उन्होने मांग किया है कि तालाब से अवैध कब्जा तत्काल प्रभाव से हटवाया जाय।