Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

कांग्रेस ही सभी वर्गों की हितैषी- बृजेश कुमार आर्य

बस्ती । सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार आर्य के संयोजन में महादेवा विधानसभा क्षेत्र में कलवारी कस्बे से कुसौरा शिव चौराहा तक ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ पद यात्रा निकाली गई। कांग्रेस नेताओं ने पद यात्रा के साथ ही पार्टी के महिला घोषणा पत्र का वितरण किया।

कांग्रेस नेता बृजेश कुमार आर्य ने सम्पर्क के दौरान कहा कि कांग्रेस ही गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों की हितैषी है। अन्य दल समाज को बांटने का काम करते हैं किन्तु कांग्रेस ने देश को आजाद कराने से लेकर अब तक विकास के साथ ही देश हित के लिये बलिदान दिया है।
पूर्व विधायक राम जियावन, अनिल भारती ने कहा कि पार्टी ने महिलाओं के लिये अलग से घोषणा पत्र जारी किया है। टिकट में महिलाओं की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ही सरकार बनने पर छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी दिया जायेगा। कहा कि महिलाओं को उनका राजनीतिक, सामाजिक अधिकार मिले इस दिशा में कांग्रेस ही जमीनी धरातल पर काम कर रही है।
‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ पद यात्रा और महिला घोषणा पत्र वितरण में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम जियावन, अमर बहादुर शुक्ल ‘तप्पे बाबा’ राम चन्द्र चौहान, पप्पू चौधरी, आदर्श गौतम, खालिद अंसारी, मनीष श्रीवास्तव, अभय भारती, अंकित गौतम, बितना देवी, डिम्पल, रेखा के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे।