Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

बालक वर्ग में अमन यादव वहीं बालिका वर्ग में नीलाक्षी पाठक बनी सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कैप्टन

परिणाम घोषित होने के बाद सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने फूल माला पहनाते हुए कैप्टन और वाइस कैप्टन को जीत की दी बधाई

संतकबीरनगर: जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव का आयोजन किया गया चुनाव के दौरान सभी छात्र छात्राओं ने अपने कैप्टन और वाइस कैप्टन के पक्ष में वोट किया मतदान 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक संपन्न किया गया उसके बाद चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतों की गणना की गई गणना के बाद बालक वर्ग के कैप्टन अमन यादव वही बालिका वर्ग की कैप्टन नीलाक्षी पाठक चुनी गई अत्याधिक वोट पाने के बाद दोनों उम्मीदवारों को विद्यालय का कैप्टन घोषित किया गया। जीते हुए सभी उम्मीदवारों को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने फूल माला पहनाते मिठाई खिलाकर छात्र छात्राओं को बधाई दी कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज कैप्टन और वाइस कैप्टन के लिए मतदान हुआ मतदान में 6 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया मतदान में कई छात्र-छात्राएं अपना नामांकन किया था जिनका आज वोटिंग होना था वोटिंग को लेकर विद्यालय प्रबंध तंत्र ने सारी तैयारियां पूरी कर रखी थी वोटिंग के दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निरीक्षण करते हुए सभी शिक्षकों को शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए निर्देशित किया था। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद 2:00 बजे परिणाम घोषित किया गया परिणाम घोषित होने के बाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बालक वर्ग में अमन यादव कैप्टन घोषित हुए वहीं बालिका वर्ग में नीलाक्षी पाठक ने अपना परचम लहराया। वही वॉइस कैप्टन के लिए बालक वर्ग से तेजस गुप्ता और बालिका वर्ग में ममता यादव ने जीत हासिल की ।विजई छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने फूल माला और मिठाई खिलाकर विजई हुए छात्र छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय ने कहा कि चुनाव कराने का उद्देश्य छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है आगामी लोकसभा चुनाव में कई छात्र-छात्राएं अपने मतों का प्रयोग करेंगे उससे पहले ट्रेनिंग देकर उनको मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया है।