Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

स्तनपान शिशु के लिए सर्वोपरि है-पारुल

बस्ती। सामाजिक संस्था इनर व्हील ने आज विश्व स्तन पान सप्ताह के अंतर्गत ज़िला महिला चिकित्सालय में हॉस्पिटल की डॉक्टर अनीता वर्मा के सानिध्य में स्तन पान के महत्त्व के सम्मध में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया हैं।

क्लब की अध्य्क्ष पारुल ने स्तन पान के महत्व को बताया माँ का दूध शिशु के लिए सर्वोपरि हैं इस अवसर पर २५ माताओं को दलिया का पैकेट, फल, फ़ोलिक एसिड, बिस्किट, बेबी किट जिसमे नैपकिन, टॉवल, तेल, बेबी सोप, बिब आदि दिया गया। डॉक्टर अनीता वर्मा ने बताया की माँ का दूध बच्चे के लिए बहुत ज़रूरी हैं माँ के दूध में अनेक तत्त्व मौज़ूद रहते हैं। यह बच्चे की प्रातिरोधक क्षमता को बढ़ाता हैं जो कि भविष्य में उससे कई तरह के इन्फेक्शन से सुरक्षित करता हैं।
इस अवसर पर रिंकी सालवानी, अरुणा सिंहल, आशा अग्रवाल, तूलिका अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, स्वेता गुप्ता, दीपिका गुप्ता, एडिटर कुसुम टेकरीवाल आदि मौज़ूद रहे।