Wednesday, October 9, 2024
बस्ती मण्डल

शिक्षाविद राघवेन्द्र कृष्ण प्रताप के निधन पर शोक

बस्ती । शिक्षाविद, अनेक पुस्तकों के लेखक, एपीएन पी.जी. कालेज शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष राघवेन्द्र कृष्ण प्रताप के निधन से शोक की लहर है। दिल्ली के इलाज के दौरान गत 3 अगस्त को उनका निधन हो गया। शनिवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा के संयोजन में कलेक्टेट परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनके योगदान पर चर्चा के साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’, डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि वे पूर्ण शिक्षक थे और उनके मार्गदर्शन में शिक्षित हुये छात्र आज देश दुनियां में गौरव बढा रहे हैं। उनका असमय निधन शिक्षा और साहित्य की बड़ी क्षति है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ. अफजल हुसैन अफजल, विनय कुमार श्रीवास्तव, बी.के. मिश्र, बी.एन. शुक्ल, चन्द्रबली मिश्र, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, पेशकार मिश्र, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, राघवेन्द्र शुक्ल, डॉ. अजीत श्रीवास्तव, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, दीनानाथ यादव, गनेश प्रसाद, नेबूलाल, अजमत अली सिद्दीकी आदि ने प्रताप जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अंत में दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।