Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

एसएसपी प्रभाकर चौधरी को दण्ड की जगह पुरस्कृत करने की मांग

बस्ती। भारतीय कुर्मी महासभा मण्डल उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियोें और सदस्योें ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मंगलवार को राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि बरेली के तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी को दण्डित कर स्थानान्तरित किये जाने के निर्णय को सरकार वापस ले और उन्हें पीएसी टेªनिंग सेन्टर से स्थानान्तरित कर पुनः एस.एस.पी. बनाया जाय।

ज्ञापन देने के बाद महासभा के मण्डल उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद चौधरी ने कहा कि बरेली के एसएसपी के रूप में प्रभाकर चौधरी ेने कांवडियों पर हल्का बल प्रयोग कर बड़ी घटना होने से बचा लिया। कांवडिये प्रतिबंधित मार्ग से जाने की जिद कर रहे थे और उनका उद्देश्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र एवं मस्जिद के सामने तेज आवाज में डीजे बजाकर उन्माद फैलाना था। एसएसपी प्रभाकर चौधरी की सक्रियता से बडी अनहोनी टल गई। जिस कार्य के लिये उन्हें सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाना था उसका उल्टा हुआ और उन्हें पद से हटाकर पीएसी टेªनिंग सेन्टर लखनऊ भेज दिया गया। जन मानस में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। प्रदेश संगठन सचिव आर.के. सिंह पटेल और भारतीय कुर्मी महासभा जिलाध्यक्ष डा. विजय कुमार ने मांग किया कि आईपीएस प्रभाकर चौधरी को उनके अच्छे कार्य के लिये प्रोत्साहित कर सरकार उन्हें पुनः एएसपी का दायित्व सौंपे।
ज्ञापन सौंपने वालों में अरविन्द सिंह पटेल, के.सी. चौधरी, अशोक चौधरी, त्रिलोकी चौधरी पवन चौधरी आदि शामिल रहे।