Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

एक्शन मोड में दिखे नगर पालिका चेयरमैन जगत जयसवाल मडया स्थित गौशाला का किया औचक निरीक्षण।

संतकबीरनगर : जिले के नगर पालिका परिषद की दूसरी बार कमान संभालने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल अपने पूर्व के कार्यकाल में कराए गए कार्य की निगरानी भी कर रहे हैं। उसी क्रम में आज नगर पालिका चेयरमैन जगत जयसवाल ने मड़या मोहल्ले में स्थित 5 वर्ष पूर्व बनाए गए गौशाला और धर्मशाले का औचक निरीक्षण किया, औचक निरीक्षण के दौरान गौशाला में बधे पशुओं की स्थिति देख दंग रह गए गौशाला में पशुओं की स्थिति बद से बदतर थी, ना ही उनके खाने के लिए चारे की व्यवस्था थी और ना ही उनके रहने की समुचित व्यवस्था काफी पशु उसमें घायल अवस्था में मिले जिसे देख नगर पालिका अध्यक्ष जगत जयसवाल भड़क उठे,पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन कर उनके समुचित इलाज की व्यवस्था कराया। और गौशाला केयरटेकर को बुलाकर पशुओं की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर इनकी स्थिति और उनके खाने पीने की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो अपना इस्तीफा कार्यालय पर लाकर सौंप देना, वही उन्होंने गौशाला के ऊपर बनी धर्मशाला का निरीक्षण करना प्रारंभ किया तो इसमें पाया कि पहले से ही कुछ लोग कमरों में अपना अधिकार जमाए बैठे हुए हैं, चेयरमैन ने उनसे भी उनका स्पष्टीकरण मांगा कहा कि किसके द्वारा इसमें रहने के लिए निर्देश दिया गया है। अगर समय सीमा पर इसकी जानकारी नगरपालिका तक नहीं पहुंची तो सारे सामान जप्त कर लिए जाएंगे, गौरतलब हो कि मड़या स्थित बने गौशाला और धर्मशाला को मडया मोहल्ले में आसपास के गरीब असहाय परिवार के लोगों की शादी ब्याह के लिए पांच वर्ष पूर्व बनवाया था लेकिन पूर्व में रहे चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा के पांच वर्षों के कार्यकाल में यह पूरी तरह से। दूर व्यवस्था का शिकार हो गया उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 2 दिन के अंदर सारी व्यवस्थाएं यहां पर सामान्य नहीं हुई तो संबंधित अधिकारी और संबंधित कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी इस, अवसर पर उनके साथ मड़या मोहल्ला सभासद महफूज खान, गुरदीप सिंह सहित नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।