Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

छात्र संसद के पदाधिकारियों ने ली कर्तव्य निष्ठा व अनुशासन की शपथ

सिद्धार्थ नगर। जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में गठित छात्र संसद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिद्धार्थनगर के विभाग प्रचारक श्री श्रीप्रकाश जी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार पांडेय जी ने छात्र संसद के पदाधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा व अनुशासन की शपथ दिलाई।
बतौर कार्यक्रम मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र नाथ पांडेय ने छात्रों को समय और संयम से अपने जीवन को व्यवस्थित कर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। संसदीय मर्यादा का पालन करते हुए बच्चों को विभिन्न प्रजातांत्रिक पदों पर शपथ ग्रहण करा कर उनको व्यक्तिगत दायित्वों के साथ विद्यालय हित के कार्य करने की प्रेरणा दी।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री श्रीप्रकाश जी ने कहा बचपन से ही लोकतंत्र के प्रति आस्था और जिम्मेदारियों का अहसास कराने के लिए छात्र संसद का गठन एक सकारात्मक प्रयास है। आज संपूर्ण राष्ट्र लोकतंत्र की सराहना कर रहा है ।एक आदर्श लोकतंत्र अनुशासित विद्यार्थियों से ही संभव हो सकता है। आगे उन्होंने कहा शपथ लेना सरल है पर निभाना कठिन है मार्ग में विभिन्न प्रकार की बाधाएं आएंगी किंतु यदि आप डिगे रहे तो निश्चित तौर पर लक्ष्य पूरा होगा। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने आतातायी रावण का समूल नाश करने के लिए अपने दोनो हाथ ऊपर कर शपथ लिया था उनके समक्ष भी अनेक कठिनाइयां आयीं पत्नी का हरण हुआ ,एक समय ऐसा भी आया भाई लक्ष्मण भी लगा साथ छोड़ देंगे परंतु प्रभु श्री राम ने अपने लक्ष्य को छोड़ा नहीं मार्ग पर डिगे रहे। इसलिए उन्हें सफलता प्राप्त हुई। यदि आप सभी अपने शपथ को बार-बार स्मरण कर भगवान राम के चरित्र का ध्यान करेंगे तो निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने कहा विद्यालय में छात्र संसद का गठन किया जाना छात्रों के संपूर्ण विकास की परिकल्पना का अभिन्न अंग है। इससे छात्रों को शैक्षिक के साथ-साथ राजनीतिक ,सांस्कृतिक क्रियात्मक रूप से योग्य बनने और विद्यालय से निकलकर देश व समाज को नई दिशा देने का मार्ग प्रशस्त होगा। शपथ लेने वालों में प्रधानमंत्री भैया उज्ज्वल मणि त्रिपाठी , उप प्रधानमंत्री आदित्य पांडेय , सेनापति हर्षित मालवीय ,उप सेनापति प्रखर मिश्र , अनुशासन प्रमुख शिवांश उपाध्याय ,उप अनुशासन प्रमुख राम सागर मिश्र, संसदीय कार्य मंत्री दिव्यांश मिश्र,विद्युत मंत्री देव्यांश मिश्र , जल मंत्री अनीश सोनकर , वित्त मंत्री विजय कुमार , उद्यान मंत्री उत्कर्ष सिंह , स्वच्छता प्रमुख अभिनव कर पाठक ,साज सज्जा प्रमुख अनंत मिश्र , जयंती प्रमुख रवि गुप्ता ,चिकित्सा प्रमुख विष्णु जयसवाल , खोया पाया प्रमुख मनीष यादव ,न्यायाधीश अविष्कार पांडेय , वकील पक्ष कुशाग्र नाथ मिश्र प्रतिपक्ष मोहम्मद कैफ पुकारकर्ता अनूप मिश्र समेत सभी छात्र संसद व कक्षा प्रमुख भी रहे। अर्पित कर ककार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य श्री वेंकटेश्वर चंद्र मिश्र ने किया ।कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया। उक्त अवसर पर छात्र संसद प्रमुख श्री दिलीप श्रीवास्तव , दिग्विजय नाथ मिश्र, सच्चिदानंद विश्वकर्मा समेत समस्त आचार्य बंधुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।