Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

अज्ञात वाहन के टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल

नगर बाजार (बस्ती) नगर थाना क्षेत्र के ओठघनपुर निवास हॉकर बैजनाथ यादव के 24वर्षीय भाई की बस्ती अखबार लेने जाते समय बेलाडी ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। आस पास के लोगों ने उनके घर व पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया जहाँ हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।
नगर थाना क्षेत्र के ग्राम ओठघनपुर निवास बैजनाथ यादव व उनके भाई प्रेमनाथ यादव अखबार बांटने का काम करते हैं।वृहस्पतिवार की सुबह लगभग पाँच बजे प्रेमनाथ यादव अखबार लेने बस्ती जा रहे थे। अभी वह घर से थोड़ी दूर पर स्थित बेलाडी ओवर ब्रिज पर पहुँचे ही थे कि तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गये।आस पास के लोगों की सूचना पर पहुँचे परिजन व पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया जहाँ हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल रेफर कर दिया।जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी।
_______________
प्रेमनाथ यादव के मौत से उनके परिजनों मे कोहराम मचा है।ओठघनपुर निवासी कोमल प्रसाद यादव के तीन पुत्र हैं। जिसने सबसे बड़े बैजनाथ यादव व प्रेमनाथ यादव अखबार बांटने का काम करते हैं जबकि सबसे छोटे पुत्र अमरनाथ हाईस्कूल में पढ रहे हैं।मृतक प्रेमनाथ की मौत से उनकी माता राजकुमारी पिता व भाईयों का रो, रोकर बुरा हाल है।आस पास के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे।