वृक्ष वातावरण को शुद्ध करने के साथ पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं-डॉ पंकज सिंह
नगर बाजार (बस्ती) विकास खण्ड बहादुपुर के कटरूआ दलथम्मन गाँव में द डिवाइस फाउंडेशन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत फलदार व औषधीय पौधों को रोपा गया।
फाउंडेशन के चेयरमैन व वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर पंकज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष वातावरण को शुद्ध करने के साथ पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं
वृक्ष पर्यावरण को सिर्फ हरा भरा ही नहीं रखते बल्कि अनेक प्रकार की फल फूल औषधि व आक्सीजन भी प्रदान करते हैं। इसलिए वृक्ष को शास्तों में पुत्र की संज्ञा दी गई है।उन्होंने कहा की जिस प्रकार से पुत्र बड़े होकर हमारा सहारा बनते हैं उसी प्रकार से वृक्ष भी बड़े होकर हमारा सहारा बनते हैं।
फाउंडेशन के संरक्षक मारकण्डेय सिंह ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं।
युवा समाजसेवी अमित कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे वातावरण को शुद्ध करने के साथ ही पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में विशेष भूमिका निभाते हैं। निरंतर बढ़ते प्रदूषण सूखा, बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हमारी रक्षा करते हैं।
इस अवसर पर अवधेश, राकेश, कोकिला देवी, बदामा देवी, विवेक कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।