Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

खोया पाया शिविर में हजारों कांवरियों को एक दूसरे से मिलाया

बस्ती । समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में श्री भद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर में कांवरियां भक्तों की सेवा के लिये तीन दिवसीय खोया पाया शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एक हजार से अधिक कांवरियां भक्तों, बच्चोें को जो मेले में खो गये थे उन्हें परिजनों से मिलवाया गया। जिन लोगों का पर्स, महिलाओें का गहना खो गया था उसे मिलते ही उनके सुर्पुद किया गया।
शिविर का समापन पर पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, ब्रम्हदेव यादव ‘देवा’, सी.ए. अजीत चौधरी, डा. वी.के. वर्मा आदि ने कहा कि श्री भद्रेश्वरनाथ धाम में लगभग 6 लाख कांवरियों ने जलाभिषेक किया। ऐसी स्थिति में अनेक कांवरिये और उनका परिवार समूह से बिछड़ गया, उनके मिलाने का कार्य बहुत पुनीत है। जय प्रकाश गोस्वामी पिछले 32 वर्षो से प्रमुख मेलों में खोया पाया शिविर का संचालन करते हैं, निश्चित रूप से उनकी भूमिका सराहनीय है। मेले में खोया पाया शिविर का संचालन बड़ी समाजसेवा है। आभार व्यक्त करते हुये आयोजक जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि समिति की ओर से प्रति वर्ष मेले में शिविर लगाकर खोये बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया जाता है.
खोया पाया शिविर के संचालन में ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे, तेज प्रताप सिंह ‘सुड्डू’, रोली सिंह, जगदीश शुक्ल, सिद्धार्थ शंकर मिश्र, सन्तोष पाल, रामअधार पाल, अमित चौबे, सूर्यप्रकाश शुक्ल, विपिन श्रीवास्तव, रविशंकर शुक्ल, हेमन्त मिश्र, रविचन्द, विनोद पाण्डेय, बब्लू तिवारी, विजय मिश्रा, विवेक मिश्र, कौशल पाण्डेय, विनोद उपाध्याय, अरविन्द सिंह, राजेश्वर तिवारी, कुन्दन वर्मा, विवेक गिरोत्रा, डा. डी.के. गुप्ता, प्रमोद गाड़िया, अमित सिंह ‘छोटू’ विजय प्रकाश गोस्वामी, राजेश गिरी, आशुतोष गिरी, रामकमल वर्मा के साथ ही अनेक लोगों ने योगदान दिया।