Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

बस्ती। मंगलवार को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा गांधीनगर स्थित कार्यालय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा और प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि रक्तदान से हम दूसरे की जान बचाने में सहयोगी हो सकते हैं। क्लब अध्यक्ष प्रतिभा गोयल ने रक्तदान कर इसे महादान बताया, आग्रह किया की रक्तदान अवश्य करें, इससे उर्जा बढ़ती है और ताकत में वृद्धि होती है। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो डा. वी के वर्मा ने कहा रक्तदान से रक्त संचार बढ़ता है और त्वचा निखरती है। इस छोटे प्रयास से हम कई मरीजों के चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं। रोटरी द्वारा इस दिशा में जागरूकता के लिये लगातार प्रयास किया जाता है।

रक्तदान करने वालो में रोटेरियन किशन कुमार गोयल, श्याम सुंदर मोदी, विवेक मोदी, सुमित मोदी, जयन्ती प्रसाद, वैभव तुलस्यान, ओम प्रकाश पाण्डेय, डा. श्याम नरायण चौधरी, अशोक शुक्ला, कमला देवी, डा. आलोक रंजन वर्मा, विकास चौधरी, राम दयाल चौधरी, इन्ट्रैक्ट क्लब बस्ती ग्रेटर के सुमिर, शौर्य, सचिन आहूजा, युवराज चौधरी हार्षित श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। मेडिकल कॉलेज की टीम वैन का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ ।