Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

कर्मठी शिक्षिका के रूप में सम्मानित की गयीं पाकीजा सिद्धीकी

बस्ती, 01 जुलाई। जनपद के शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर हुये तबादले की कड़ी में गौर विकास क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय की सबसे कर्मठी शिक्षिका पाकीजा सिद्धीकी का भी तबादला हुआ है। वे 9 साल की उत्कृष्ट सेवायें देने के उपरान्त यहां से गोरखपुर अपने गृह जनपद के लिये रिलीव हुईं हैं। मुसहा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव कहते हैं विद्यालय पर जाने वाला हर व्यक्ति, अधिकारी पाकीजा सिद्धीकी की तारीफ जरूर करता है।

वे गोरखपुर से आकर 9 साल से अपनी सेवायें दे रही थीं। उनके तबादले से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई मुश्किल है। रिलीव करने से पहले खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ वर्मा एवं डायट प्राचार्य जितेन्द्र कुमार गौड़ एवं प्रवक्ता अलीउद्दीन ने पाकीजा सिद्धीकी को सम्मानित किया, और कहा अपने सवोओं के उत्कृष्टता आगे के सेवाकाल में बनाये रखें। डायट प्राचार्य ने उत्कृष्ट योगदान के लिये पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, जयप्रकाश उपाध्याय, दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, विमला देवी, शंकराचार्य, फूलचंद यादव, अखिलेश राजभर, जनार्दन प्रसाद, दानबहादुर दूबे, उमापति मिश्र, मुरलीधर, संजय चौहान, सुखराम यादव, हनुमान प्रसाद, रामहित, रामजीत यादव, गिरीश कुमार यादव आदि को सम्मानित किया।