Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

आशा कार्यकर्तियों ने शासन प्रशासन के बुद्धि शुद्धि हेतु किया रामचरित मानस का पाठ

बस्ती।आशा अधिकारमंच के बैनर तले पूरे सूबे में प्रोत्साहन राशि व मानदेय को लेकर चल रहे ज्ञापन व प्रदर्शन का काम के क्रम में आशाकार्यकर्तियों ने हर्रैया स्थिति सम्मय माता मंदिर पर रामचरित मानस का पाठ कर ईश्वर से प्रार्थना की कि वो शासन प्रशासन में बैठे लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करे आशाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि सरकार आशाओं को कमजोर न समझे ये आशाबहने यदि स्वास्थ्य योजनाओं को जन जन तक पहुंचा सकती हैं तो सरकार को जनता से दूर भी कर सकती हैं खेद का विषय है कि जब देश में कोविड के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे उस दशा में भी दिन रात काम करने वाली आशाओं का एक भी रूपया मानदेय निर्धारित नहीं है प्रोत्साहन राशि का समय से भुगतान नहीं होता भी है तो बकायदा सुविधाशुल्क लेकर ऐसे में सरकार सहृदयता से विचार करते हुए इन्हें न्युनतम दस हजार मानदेय दे व मानदेय न मिलने तक सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि दे बिना प्रोत्साहन राशि दस्तक अभियान में अब कोई भी आशा सहयोग नहीं करेगी ग्यात हो कि करीब एक पखवाड़े तक चलने वाले दस्तक अभियान हेतु आशाओं को एक भी रूपया मानदेय,प्रोत्साहन या अनुग्रह राशि देय नहीं है।