डॉ पूर्णिमा पांडेय के काव्य संग्रह “पूर्णिमाजंलि” का विमोचन
प्रयागराज::लोकरंजन प्रकाशन द्वारा दिनांक 22 जून गुरुवार को सिविल लाइंस के होटल ऑर्चर्ड वन में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ पूर्णिमा पाण्डेय के काव्य संग्रह “पूर्णिमाजंलि” का विमोचन किया गया। डॉ पूर्णिमा पाण्डेय केंद्रीय विद्यालय की सेवानिवृत्त अध्यापिका होने के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार एवं राज्य पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं । हाल ही में आपको श्री बजरंग लोकमानस कल्याण समिति द्वारा नवोदय साहित्यिक मंच पर साहित्य वाचस्पति की मानद उपाधि से नवाजा गया है एवं विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा डॉ पूर्णिमा पाण्डेय जी को उत्तर प्रदेश राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है । वर्तमान समय में डॉ पूर्णिमा पाण्डेय नवोदय साहित्यिक मंच की उपाध्यक्षा है ।
विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि ,गीतकार डॉ श्लेष गौतम रहे। विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अनुपम दीक्षित,केंद्रीय विद्यालय मनौरी की प्रधानाचार्य डॉ शालिनी दीक्षित और शहर समता दैनिक/साप्ताहिक के संपादक और प्रसिद्ध साहित्यकार श्री उमेश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन एवम सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात पुस्तक पूर्णिमाजंलि के विमोचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ पूर्णिमा पाण्डेय ने अपनी कुछ कविताओं का पाठ भी किया। कार्यक्रम का संचालन रंजन पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में सुनीलदत्त दुबे ,क्षमा द्विवेदी,शैलेश जी,देवेंद्र जी,रितिकाअवस्थी,आलोक नायर, सूर्यकांत तिवारी,राकेश पाण्डेय, उदयन, रुचिता, स्मिता, पूनम, राजश्री, प्रियम, अश्विन, अलका,दीपा, पी सी पाण्डेय , अर्पित, आशीष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।