Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

जेईई एडवांस में उत्तीर्ण भैयाओं का सम्मान।

बस्ती। आज सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में जेईई एडवांस में उत्तीर्ण 3 भैयाओं और उनके अभिभावकों का सम्मान हुआ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह द्वारा जेईई एडवांस में चयनित छात्रों के अभिभावकों का अंग वस्त्र से एवं छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। भैया दिव्यमान पाल ने 1023 रैंक, अभिनय श्रीवास्तव ने 3559 रैंक एवं अवनीश चौधरी ने 5792 रैंक के साथ एडवांस में अपनी जगह बनाई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह ने भी उत्तीर्ण सभी भैयाओं और उनके अभिभावकों को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होने कहा कि विद्याभारती के विद्यालय शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान करते है।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजय प्रताप पाठक, वरिष्ठ आचार्य विनोद सिंह जी, पूर्व छात्र परिषद प्रमुख श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव जी सहित समस्त आचार्य बन्धुओं ने भी शुभकामनाएं दी।