Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

जालंधर से भटक कर बस्ती पहुंचे बालक को सी डब्लयू सी ने दादा, दादी को सौंपा

 बस्ती। पंजाब प्रांत स्थिति जालंधर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के सोडल नगर पुलिस चौकी नंबर ८का निवासी एक 11 वर्षीय बालक भटक कर ट्रेन से बस्ती पहुंच गया था, जिसे बस्ती जी आर पी ने चाइल्ड लाइन के माध्यम से सी डब्लयू सी बस्ती के न्यायालय में प्रस्तुत किया था। सी डब्लयू के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने जालंधर पुलिस से संपर्क साध कर बच्चे के दादा एवं दादी को बुला कर मंगलवार को लिखा पढ़ी के बाद सौप दिया। बिछड़े बालक को पाकर परिजन खुशी से झूम उठे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बालक के माता पिता दोनों का निधन हो चुका है, और बालक अपने दादा रवि कुमार के साथ रहता है,28 मार्च को वह शाम के समय फुटबॉल खेलने घर से निकला था, और गोरखपुर जाने वाली ट्रेन पर चढ़ गया बस्ती पहुंचने पर आर पी ने बच्चे को अकेला देख कर जानकारी ली तो पता चला कि यह बालक गलती से यहां तक पहुंच गया है,जी आर पी ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को पकड़ कर चाइल्ड लाइन को सौप दिया। चाइल्ड लाइन ने बच्चे को 31 मार्च को सी डब्लयू सी के सामने प्रस्तुत किया था, सी डब्लयू सी के आदेश पर बच्चे का मेडिकल करवा कर उसकी काउंसलिंग शुरू की गई, और परिजनों को सूचना भेजी गई।बालक के बस्ती में पाए जाने की सूचना पाकर बच्चे के दादा और दादी सी डब्लयू सी के सामने प्रस्तुत हुए, और बताया कि बालक कुछ माह से मानसिक रूप से कमजोर हो गया है, इसके गायब होने की सूचना मुकामी थाने को भी दी गई है। बालक के दादा की बात सुनकर सी डब्लयू सी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता, मंजू त्रिपाठी की टीम ने आवश्यक कार्यवाही के बाद बालक को दादा रवि कुमार को सौंपते हुए आदेश दिया कि बालक को जालंधर सी डब्लयू सी के सामने प्रस्तुत कर अग्रिम आदेश प्राप्त करें।