Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत नगर थाना परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक संपन्न

नगर बाजार/बस्ती (शकील खान) जनपद के नगर थानान्तर्गत ब्यापार मंडल के ब्यापारियों की एक अहम बैठक का आयोजन हुआ।

थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने थाना नगर क्षेत्र के कस्बा नगर में सभ्रान्त व्यक्तियों, सर्राफा व्यवसायियों, शराब ठेकों तथा होटल/ढाबों के मालिकों एवं दुकानदारों व अन्य लोगों संग समय-समय पर गोष्ठी आयोजित कर, उन्हें सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता एवं उससे होने वाले फायदों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया था। जिसके फलस्वरूप थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों द्वारा आपसी सहयोग से कस्बा नगर में 08 सीसीटीवी कैमरा लगवाएं गए । त्रिनेत्र अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाकर अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाया गया है। जिनको थानाध्यक्ष नगर द्वारा सभी व्यापारियों को फूल माला से स्वागत कर उनको सम्मानित किया गया।
जिसमें व्यापारियों ने थानाध्यक्ष के पहल की सराहना करते हुए कैमरा लगवाने में विशेष ध्यान देने की बात कही, जिसमें मुख्य रूप से थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता BPO , का0 महेंद्र यादव , का0अंशुल यादव, हे0का0,मनोज यादव सहित पुलिस कर्मी व्यापारी बंधु धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, पंकज सोनी, नियाज़ अहमद इदरीसी, दिनेश कुमार सोनी, देवेश धर द्विवेदी, बृजेश कुमार, बाबूराम गुप्ता, जहीरूद्दीन, मिश्रा जी, विशाल मेडिकल सहित तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे ।