Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

यूनिसेफ के जागरूकता कार्यक्रमों में स्काउट गाइड की सहभागिता-अरविंद श्रीवास्तव

दुबौलिया। यूनिसेफ के जागरूकता कार्यक्रमों में स्काउट गाइड की शहरों से लगायत ग्रामीण इलाकों तक सक्रिय सहभागिता रहेगी, यह विचार प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने आईडीसीएफ कैम्पेन विथ भारत स्काउट गाइड वेवीनार को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया, बस्ती जनपद से सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी के नेतृत्व में प्रधानाचार्य विवेकानंद इण्टर कालेज दुबौलिया जिला सचिव डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर संगीता प्रजापति की सहभागिता रही,डॉक्टर हर्षा मेहता आदि ने प्रस्तावित कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रदीप गुप्ता, डीओसी मधु पाण्डेय आदि ने अपने विचार साझा किया।