Sunday, May 5, 2024
क्राइम

दरिंदों की दरिंदगी से, किशोरी की गई जान,36 घंटे के भीतर तीनो अभियुक्त गिरफ्तार

गौर/बस्ती। जिले में गौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरी के साथ रेप की गई थी। घटने के वक्त तीन दरिंदों ने दुष्कर्म किया। इस दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने से हालत बिगड़ते देख दरिंदे उसे सड़क के किनारे छोड़कर भाग गए। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। थाना गौर के अंतर्गत 14 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई बीती रात को समय लगभग 7:30 बजे उम्र 14 वर्षीय बालिका का शव विरउपुर तिराहा थाना क्षेत्र गौर से 100 मीटर दूर रोड के किनारे ग्रामीणों द्वारा देखा गया इसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस गौर मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा कि कार्यवाही की गई मिली जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ कि नाबालिक बालिका अपने घर से साइकिल से सब्जी लेने के लिए वीरउपुर चौराहे पर गई हुई थी चौराहे से लगभग 100 मीटर दूर बालिका का शव पाया गया, कमर पर चोट व सस्पेंस पार्ट से ब्लड निकलना बताया जा रहा है। वही ग्रामीणों कि मन तो घटनास्थल के बगल कुंदन सिंह पुत्र अंजनी सिंह का मकान है जो बंद रहता है, कुंदन सिंह का परिवार गोरखपुर में रहता है घर की चाबी इनके ड्राइवर मोनू उम्र 17 वर्ष पुत्र रामचंद्र निषाद व राजन उम्र 20 वर्ष पुत्र नोखई निवासीगण ग्राम वीरउपुर, थाना गौर के पास रहती है ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि मोनू व राजन द्वारा मृतक बालिका को कुंदन सिंह के घर में ले जाकर दुष्कर्म किया गया और हत्या कर शव को घर से 30 मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय की गेट के पास रख दिया गया, घटना के बाद से ही मोनू व राजेंद्र निषाद घर से फरार हैं, स्थानीय थाना गौर पर आरोपियों के के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है घटनास्थल पर थाना प्रभारी गौर सहित पर्याप्त फोर्स मौजूद है। घटनास्थल पर जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया मृतक बालिका के मां के तहरीर के आधार पर धारा 302 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद 376D भी बढ़ाया जाएगा। आईजी आरके भारद्वाज, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और परिवार के लोगों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया। मृतका की मां की तहरीर पर मोनू निषाद, राजन निषाद और कुंदन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर 36 घंटे के भीतर तीनो को गिरफ्तार कर लिया है।