Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

तेज रफ्तार वाहन के चपेट में स्कूटी सवार माँ-बेटी की मौत

बस्ती। फोरलेन पर हरैया कोतवाली थाना क्षेत्र के संसारी पुर के निकट तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार मां, बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मां, बेटी हरैया बाजार सामान खरीदने आई थी और सामान खरीदकर वापस घर लौट रही थी। सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की।
जानकारी के अनुसार हरैया कोतवाली थाना क्षेत्र के केशवापुर गांव निवासी सुनीता पत्नी राम सुरेश(38) अपनी 13 वर्षीय बेटी क्रिश्या के साथ शनिवार की दोपहर घर से स्कूटी लेकर हरैया बाजार कुछ सामान खरीदने आई थी। खरीददारी करने के बाद दोनों मां, बेटी स्कूटी से घर वापस लौट रही थी कि संसारपुर के पास एनएच पर तेज रफ्तार आ रहे एक चार पहिया वाहन की चपेट में आ गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक भाग निकला। दुर्घटना के बाद एनएच पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। बाधित यातायात को बहाल कराया। दुर्घटना कारित करने वाले एक्सयूवी वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हरैया पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की गई है। वाहन को कब्जे में लेते हुए हाइवे पर बाधित यातायात को बहाल कराया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।