Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

श्रेष्ठा के मेधावी छात्रों को दी गई वेश व बस्ता सहित आवश्यक वस्तुएं।

सिद्धार्थनगर।जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में भारत सरकार की योजना अंतर्गत श्रेष्ठा के मेधावी छात्रों को जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अवधेश नारायण मौर्य द्वारा वेश बस्ता सहित अन्य आवश्यक व उपयोगी को वस्तुओं प्रदान कर छात्रों से सरकार के उद्देश्यों के अनुरूप खरा उतरने की बात कही गई ।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा मुहैया कराने के लिए श्रेष्ठ नामक योजना शुरू की गई है जिसके तहत पढ़ाई का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
उक्त अवसर पर विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के संगठन मंत्री श्री रामय जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व समाज द्वारा क्यों हमें आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए कि हम आगे बढ़कर देश व समाज के लिए काम करें। हम समाज के अभिन्न अंग है समाज से कभी कटे नहीं समाज से हमेशा जुड़ कर समाज को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयत्न करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश मणि त्रिपाठी ने अतिथियों का परिचय कराया ।उक्त अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री तुलसीराम जी, वरिष्ठ आचार्य श्री निमिष शुक्ल जी, श्री राजबली जी व विवेक जी समेत अन्य आचार्य बंधुओं व कर्मचारी बंधुओं की उपस्थिति रही।