Tuesday, October 15, 2024
बस्ती मण्डल

राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 13-14 सितम्बर को

कुदरहा/ बस्ती। पिछले साल की तरह इस साल भी 13 -14 सितम्बर 2020 को द्वितीय राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 50 वी जयंती पर इस प्रतियोगिता का प्रारंभ हुआ था ।प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार लैपटॉप ,द्वितीय पुरस्कार मोबाइल फोन और तृतीय पुरस्कार टैब दिया जाएगा साथ ही साथ हर जिले में सैकड़ों सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे और सभी प्रतियोगियों को ई प्रमाण पत्र भी मिलेगा छात्रों से भारत सशक्तिकरण की यात्रा विषय पर साठ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे । जिनका उत्तर उन्हें 30 मिनट में देना होगा । इस प्रतियोगिता के जरिए भारत के स्वतंत्रता संग्राम , भारत का आर्थिक विकास ,भारत में कल कारखानों का विकास , भारत में विकास से जुड़ी मुख्य क्रांतियों , खाद्य सुरक्षा कानून , मनरेगा व ऐसी अन्य तमाम प्रगतिशील योजनाओं , राजीव गांधी द्वारा किए गए विकास कार्य , भारत में विज्ञान और तकनीकी का विकास ,भारत में कला व साहित्य का विकास आदि मुद्दों पर छात्र-छात्राओं के ज्ञान की परख कर उनसे इन विषयों पर संवाद स्थापित किया जाएगा । छात्र-छात्राओं के पास भी इसके माध्यम से ज्ञानार्जन का अवसर है । परीक्षा में 16 से 22 वर्ष के बीच आयु के उत्तर प्रदेश के युवा भाग ले सकते हैं ।परीक्षा में भाग लेने के लिए उन्हें www.yuvajosh. इन पर रजिस्टर करना है जो की पूरी तरह निशुल्क है । परीक्षा ऑनलाइन होगी और परीक्षा देने के लिए रजिस्टर करने वालों को s.m.s. के द्वारा लिंक भेजा जाएगा ।इस लिंक को खोल कर छात्र छात्रा परीक्षा दे सकते हैं । परीक्षार्थी www.yuvajosh.in पर लॉगिन करके भी परीक्षा दे सकते हैं । सोशल मीडिया के जरिए भी इसका जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है ।सोशल मीडिया पेजो फेसबुक- yuvajosh 20 टि्वटर – @yuvajosh 20 इंस्टाग्राम -yuvajosh 20 पर परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां समय-समय पर भी दी जाएंगी । और हर दिन एक सवाल के जरिए सोशल मीडिया पर भी क्विज शुरू किया जाएगा ।पांच सही सवालों का जवाब देने वालों को भी पुरस्कार मिलेगा । पिछले साल राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को भारी सफलता मिली थी । परीक्षा में लगभग पाँच लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था । इस साल भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अभी तक लगभग दो लाख परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं ।