Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

समर कैम्प में छात्रों ने बनाये मिट्टी के बरतन, उडाये वाटर राकेट

बस्ती । गर्मी की छुट्यिों में किताबी दुनियां से अलग बच्चे कुछ बेहतर सीख समझ सकंे इस दिशा में ओमनी इण्टर नेशनल स्कूल ने दो दिवसीय समर कैम्प लगाकर पहल किया। शिविर का उद्घाटन करते हुये निदेशक नीता सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि पूरा जीवन सीखने के लिये छोटा है। यह उत्सुकता बनी रहे इस दिशा में छात्रों को मिट्टी के बरतन, खिलौने बनाने के साथ ही वाटर राकेट, हस्तशिल्प प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं जिससे वे जीवन धारा और उसकी चेतना को सहजता से समझ सकंे।

मिट्टी के बरतन बनाने को लेकर जहां बच्चों में विशेष उत्साह दिखा और वे प्रशिक्षण दे रहे कुम्हारों से बारीकियां सीख रहे थे वहीं वाटर राकेट को लेकर उत्साह दिखा। कठपुतली शो बच्चों के मन को भा गया। अदिति चौधरी, साक्षी चौरसिया, वैष्णवी सिंह, दिव्यांशी गोस्वामी, ऋषभ, सुमित यादव, सूर्य प्रताप यादव, उत्कर्ष, अखिलेश, आकृति, सजल, सचिन, अभिषेक, रिया, प्रिया, शानिया, अर्पित, शुभम आदित्य राज आदि छात्रों की प्रस्तुतियां शानदार रही।
ईश वंदना से आरम्भ कार्यक्रम में अनेक छात्रों ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग, स्वीमिंग, साईंस शो के साथ ही बच्चांे को संदेश देने वाला सिनेमा दिखाने के साथ ही बिना आग के भोजन बनाने की जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम संयोजन में कर्मा देवी ग्रुप की सीईओ अंशु सिंह गौतम, यजुवेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य बाला कृष्णन एम., उप प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार चौधरी, दिनेश सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, मोमिता पाण्डेय, प्राची, अंकिता, रेशी कौर आदि ने योगदान दिया।