Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

थाना लालगंज मे चैत रामनवमी, पवित्र रमजान त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक

बस्ती,बानपुर।(मुकेश कुमार) मंगलवार को लालगंज थानाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व मे आगामी त्योहार चैत रामनवमी,पवित्र रमजान को लेकर पीस कमेटी के पदाधिकारियों,संभ्रांत नागरिकों, ग्राम प्रधानों, मौलवी एवं धर्मगुरु को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान त्योहार को शासन की मंशा के अनुरूप मनाने हेतु निर्देशित किया गया । उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए दोनों समुदाय के लोगो को आपस में मिलकर त्योहार मनाए जाने का अनुरोध किया गया। त्योहार के अवसर पर यदि किसी द्वारा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी लोगों द्वारा बताया गया कि त्योहार के संबंध में कोई समस्या नहीं है।त्योहार को मिलजुलकर मनाया जाएगा। इससे पहले के त्योहारों में भी कोई समस्या नही आई है।
इस अवसर पर परिसर में थाना क्षेत्र के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामभवन प्रजापति,भानु प्रताप यादव,कुदरहा चौकी प्रभारी अरविंद यादव,उप निरीक्षक इंद्रेश यादव,का0 हनुमान यादव, का0रजनीश यादव के साथ सभासद डॉ०अनिल मौर्य,प्रधान संघ अध्यक्ष रविचन्द पान्डेय, सुनील कुमार पान्डेय,राजकुमार मिश्रा,राम किशुन चौधरी,मो०अकरम , इरशाद के अलावा क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।