Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

सी.बी.एस.ई. हाई स्कूल, इण्टर मीडिएट परीक्षा परिणामों में अपराइज के छात्रों ने बनाये कीर्तिमान

बस्ती । शुक्रवार को सी.बी.एस.ई. के हाई स्कूल, इण्टर मीडिएट के घोषित परीक्षा परिणामों में अपराइज टयुटोरियल्स के छात्र-छात्राओं ने सफलता का कीर्तिमान बनाया। सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर निदेशक और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।
निदेशक अरूण कुमार, ऋषभ राज और विवेक वर्मा ने बताया कि हाई स्कूल के परीक्षा परिणामों में रजनीश वर्मा 93 प्रतिशत, हार्दिक सिंह 91, धैर्य जायसवाल रूचि यादव 90, अक्षत श्रीवास्तव 88, अमित कुमार श्रीवास्तव और प्रखर वत्स ओझा को 87 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये।
इण्टर मीडिएट में रितेश 94 प्रतिशत, सोनामिका चौधरी 89, अनामिका 85, देवांश सिंह 84, आदर्श शुक्ला 81, खुशी वर्मा और प्रियांशुनाथ त्रिपाठी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये।
सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा करने वालों में मुख्य रूप से डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा0 एस0 पी0 चौधरी, डा0 के0 के0 सिंह, डा0 अश्वनी कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, मंयक श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, अनूप खरे, आशीष श्रीवास्तव आदि शामिल रहे । छात्रों की सफलता पर अपराईज परिवार के प्रधानाचार्य सतिराम, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, महेश चन्द्रा, धीरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार सिन्हा, राम उजागिर, सोनम कुमारी, स्वाती श्रीवास्तव, अनीता चौधरी, लक्ष्मी पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, स्वदेष ़ि़त्रपाठी, त्रिपुंज्य पाण्डेय, जगदीष प्रसाद श्रीवास्तव, अहमदुल्लाह सिद्वीकी, सिमरन वरनवाल, मनीष कुमार श्यामजी, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, विपिन, अजय कुमार, छोटू, अभिषेक आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।