Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों ने फहराया परचम

– मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने सभी छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर दी बधाई

संतकबीरनगर। जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर (Prestigious Educational Institution SR International Academy Nathnagar) के नौनिहालों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में एसआर की छात्रा जान्हवी मद्धेशिया ने 92.20 प्रतिशत अंक हासिल करके एकेडमी की टॉपर बनने का गौरव हासिल किया।

वहीं छात्रा शुभ्रा अग्रहरि ने 91.80 प्रतिशत अंक हासिल करके दूसरा तो छात्र विकास मणि त्रिपाठी ने 91.40 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे। इसके आलावा छात्र सत्यम सिंह 89.20 प्रतिशत, तौसिफ रजा अंसारी 86.80 प्रतिशत, रोहन बारी 86 प्रतिशत, अंजली मझवार 83.20 प्रतिशत, अविनाश ओझा 82 प्रतिशत, कुशाग्र त्रिपाठी 81.80 प्रतिशत और दुर्गेश पांडेय ने 81 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप टेन में जगह बनाई।

स्कूल के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने टॉपर शुभ्रा अग्रहरि और विकास मणि त्रिपाठी को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण अंचल की इन प्रतिभाओं ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करके अपना, अपने परिवार और संस्थान का नाम रोशन किया है।

सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा किया। प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी ने सभी छात्र छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए आने वाले दिनों में और बेहतर परिणाम देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, अभय नंद सिंह, हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, गजाला अंजुम सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।