Saturday, May 18, 2024
साहित्य जगत

भारतीय संस्कारों को पुष्पित करना ही सनातन धर्म का संकल्प

सनातन धर्म परिषद साहित्य प्रकोष्ठ निरंतर भारतीय संस्कृति के उत्थान एवं संस्कारों की रक्षा के लिए प्रयत्नरत है। समय-समय पर विभिन्न साहित्यिक आयोजन भी संस्था वर्चुअल माध्यम से करती रहती है। इसी कड़ी में दिनांक 27 अप्रैल 2023 को सायं 6:00 से काव्य भजन संध्या और मनोनयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के संस्थापक आचार्य कन्हैया प्रसाद नौटियाल राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अर्चना श्रेया राष्ट्रीय महासचिव सुधीर श्रीवास्तव, संगठन मंत्री महेश प्रसाद शर्मा जी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव प्रांतीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश सतीश शिकारी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र के साथ ही देश के कोने कोने से साहित्यकार के ऋषी श्रीवास्तव लखनऊ, विद्या शंकर अवस्थी कानपुर नगर, रमेश कुमार द्विवेदी चंचल सुल्तानपुर, राजकुमार श्रीवास्तव सीतापुर, रामनिवास तिवारी मध्य प्रदेश, उमा शर्मा झांसी, डॉ गीता पांडे रायबरेली, विनोद मिश्र, लक्ष्मी जोशी, रश्मि पंडित, राजेश धनोतिया, जुझार सिंह भाटी, मनोरमा मिश्रा, हरीशानंद सरस्वती, लक्ष्मी चंद कुशवाहा राजस्थान, प्रवीनू श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी एडवोकेट प्रतिभा सिंह लखनऊ,प्रवल प्रताप सिंह राणा आदि साहित्यकार उपस्थित हुए और भक्ति मय रचनाओं से पटल को सुगंधित किया। कार्यक्रम का संचालन ऋषी श्रीवास्तव गणेश वंदना शिल्पा दीपक पांडया एवं सरस्वती वंदना प्रवीनू श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम के आयोजक के रूप में रतलाम इकाई के जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान मधुकर पटल पर उपस्थित रहे।
आज के कार्यक्रम के पश्चात निम्नलिखित साहित्यकारों को विभिन्न जिम्मेदारियां देते हुए मनोनयन किया गया।
श्रीमती लक्ष्मी जोशी जिला उपाध्यक्ष रतलाम,श्री राजेश धनोतिया जिला महासचिव रतलाम,श्री जुझार सिंह जी भाटी जिला संगठन मंत्री रतलाम ,श्रीमती रश्मि पंडित जिला कार्यक्रम संयोजक रतलाम ।
उपरोक्त पदाधिकारियों के मनोनयन की घोषणा संस्थापक आचार्य कन्हैया प्रसाद नौटियाल जी के साथ डा.अर्चना श्रेया जी वह सुधीर श्रीवास्तव जी की सहमति से रा. संगठन मंत्री महेश प्रसाद शर्मा जी ने किया।
गौरतलब हो कि साहित्य धर्म सनातन परिषद इस माह से प्रत्येक सप्ताह संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है इसके तहत 15 अप्रैल को सीतापुर इकाई, 20 अप्रैल लखनऊ इकाई और अब 27 अप्रैल को रतलाम जिला इकाई मध्यप्रदेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ, इसके पूर्व संस्थापक आचार्य कन्हैया प्रसाद नौटियाल जी के जन्मदिन और हनुमान प्रगट्योत्सव पर भी प्रकोष्ठ की इकाइयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महासचिव सुधीर श्रीवास्तव से प्राप्त सूचना के आधार पर मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी ने बताया कि आगामी गुरुवार 4 मई को तमिलनाडु इकाई द्वारा काव्य गोष्ठी/ मनोनयन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।