Saturday, May 18, 2024
लोकसभा चुनाव 2024

नगर पालिका में बसपा ने खेला बड़ा दांव, राजनीतिक परिवार को दिया टिकट

बस्ती – निकाय चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है ऐसे में सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है । नगर पालिका के चुनाव में एक तरफ जहां जातीय समीकरण को सेट करते हुए सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी को उतारा है तो वहीं नगर पालिका के चुनाव में बसपा ने बड़ा दांव खेलकर सभी को चित कर दिया है । नगरपालिका का क्षेत्र यूं तो सामान्य क्षेत्र माना जाता है और यहां सामान्य वोटरों की संख्या भी बहुतायत होती है। बहुजन समाज पार्टी ने बसपा से पूर्व ब्लाक प्रमुख संत प्रकाश त्रिपाठी की पुत्रवधू प्रीति त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है । जानकारी के लिए बता दें कि संत प्रकाश त्रिपाठी की पत्नी ब्लाक प्रमुख रही है और इस बार बसपा ने इनके पुत्रवधू को नगरपालिका का प्रत्याशी बनाया है । ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी पार्टी ने ब्राह्मण चेहरे को तरजीह नहीं दिया लेकिन बसपा से ब्राह्मण चेहरे को तरजीह देना कितना फायदेमंद होगा यह देखने वाली बात होगी । संत प्रकाश त्रिपाठी राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते है।