Monday, May 20, 2024
बस्ती मण्डल

तीन दिवसीय निःशुल्क योग विज्ञान शिविर का समापन ईश प्रार्थना से हुआ

बस्ती 21 अप्रैल।भारत स्वाभिमान समिति बस्ती के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय साऊँघाट में चल रहे तीन दिवसीय निःशुल्क योग विज्ञान शिविर का समापन ईश प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर योग शिक्षक अजीत कुमार पाण्डेय व शिवश्याम द्वारा श्रीमती माधुरी त्रिपाठी को वैदिक साहित्य भेंट किया गया। इस अवसर माधुरी त्रिपाठी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि भारतवर्ष की उन्नति का मूल स्रोत यज्ञ, योग व आयुर्वेद है प्राचीन वेदों से निकली यह विद्या सम्पूर्ण सृष्टि के कल्याण के लिए है। इसे अपनाना प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव का विषय होना चाहिए। इससे पूर्व योग शिक्षक अजीत पाण्डेय व शिव श्याम द्वारा प्राणायाम, आसन व व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों ने ताड़ासन, ध्रुवासन, भुजंगासन, यौगिक जॉगिंग, सूक्ष्म व्यायाम का प्रशिक्षण देते हुए उसकी सावधानियाँ बताईं।बताया कि प्राणायाम करते हुए हमें मन में विचार करना चाहिए कि हमारे मन से दुर्गुण दुर्व्यसन और दुख दूर हो रहे हैं तथा हमारे मन की चंचलता दूर होकर मन एकाग्र हो रहा है। इस अवसर पर स्वयं भी पूरी निष्ठा से योगाभ्यास करते हुए विद्यालय की बच्चियों व शिक्षिकाओं ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वैदिक पुरोहित देवव्रत आर्य ने बताया कि प्राणायाम से हमारे भीतर दिव्य गुणों की प्रबलता हो जाती है। ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने बताया कि 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक अम्बेडकर पार्क के निकट मंडवानगर में योग प्रशिक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कमर दर्द के रोगों के निवारण के लिए विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका अभिलाषा शर्मा, सीमा रानी, अजय सिंह बालिकायें श्रेया चौधरी, खुशबू गौतम, अंशिका विश्वकर्मा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, श्रुति राव, श्रेया राव, ममता, काजल, वर्तिका, लक्ष्मी विश्वकर्मा, सारिका, लाडली, पूजा, करिश्मा, उर्मिला सहित अनेक लोग सम्मिलित रहे।