Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

पति की हत्यारी मां के नाबालिक बच्चों को संरक्षण देगी सीडब्ल्यूसी

बस्ती। जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ऊंचगांव जमोहे में विगत दिनों पत्नी ने अपने प्रेमी और और एक पुजारी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी, पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद चार बच्चे बेसहारा हो गए हैं, सीडब्लूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा सदस्य अजय श्रीवास्तव,डा संतोष श्रीवास्तव ने गुरुवार को ग्राम ऊंचगांव जमोहे पहुंच कर बेसहारा बच्चों का हाल जाना। और सहयोग का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि उपरोक्त घटना में हत्यारी माता के जेल जाने और पिता के मृत्यु के बाद 12 साल 10साल,8 साल,और 6 साल के चार बच्चे है,तीन वहनों के बीच एक भाई है,ऐसे में चारों बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण सरकार की जिम्मेदारी है बाल कल्याण समिति देखरेख और संरक्षण वाले बच्चों की खोज खोज कर मदद करने का काम कर रही है सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने बताया कि चारों बच्चे इस समय अपने चाचा चाची के साथ रह रहे हैं चाचा चाची और बाबा को बताया गया है कि बच्चों को अपने संरक्षण में रखते हुए सीडब्ल्यूसी से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते रहें, जरूरत पड़ी तो चारों बच्चों को सीडब्ल्यूसी अपने संरक्षण में लेकर उनकी सारी व्यवस्था का जिम्मा देखेगी, गांव पहुंचे सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने बच्चों से अकेले में बात कर सहयोग वा सुरक्षा का आश्वासन दिया है।