Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा 13 क्षय रोगियों को पुनः गोद लिया गया,दिया गया पोषण सामग्री

बस्ती। टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत डी एम प्रियंका निरंजन द्वारा गोद लिए गए दो क्षय रोगियों को पोषण सामग्री की पोटली वितरित किया गया, जिलाधिकारी ने क्षय रोगियों के खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा साथ ही जनपद के गणमान्य व्यक्तियों एवं विभिन्न समाजसेवी संगठनों से क्षय रोगियों को गोद लेकर जन आंदोलन बनाते हुए जनपद को टी बी मुक्त बनाने के लिए अपील किया।
इसी क्रम में रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा 13 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री की पोटली मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव के मध्यम से वितरित किया गया। रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा अभी तक कुल 44 क्षय रोगियों को गोद लिया गया है जिसमे से 29 क्षय रोगी का सफलतापूर्वक उपचार पूरा हो गया है तथा 13 क्षय रोगी वर्तमान में इलाज ले रहे हैं। तत्पश्चात टीबी चिकित्सालय बस्ती में श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल बस्ती द्वारा 5 क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली प्रदान किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदया की अपील और भारत सरकार के निर्देर्शन में जनपद में पंजीकृत क्षय रोगियों को समाज के संभ्रांत व्यक्तियों , एनजीओ, संगठनों, राजनीतिक दल , अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के द्वारा गोद लेकर पोषण सामग्री कि पोटली देने के साथ साथ क्षय रोगियों के उपचार तक उनको मनोवैज्ञानिक तौर पर सहायता प्रदान की जा रही है
जनपद में वर्ष 2022 में कुल 1722 क्षय रोगियों को विभिन्न संस्थानों , एन जी ओ, गण मान्य व्यक्तियों ने गोद लेकर उनका देखभाल करते हुए पोषण सामग्री प्रदान किया है।

रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के अध्यक्ष श्री मुनीरुद्दीन अहमद ने बताया कि संस्था की तरफ से वर्ष 2023 तक निरंतर क्षय रोगियों को गोद लेकर उनके इलाज में पोषण एवं भावनात्मक सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश चतुर्वेदी, रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रेल के रोo एल के पांडेय, अच्युत अग्रवाल, आशीष वाधवानी ,खान करीम अहमद , एसटीएस गौहर अली आदि उपस्थित रहे।