Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत के चंगेरा मंगेरा में चला स्वच्छता अभियान

संतकबीरनगर-विकासखंड सेमरियावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चंगेरा मंगेरा में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रविवार को ग्राम पंचायत अधिकारी शिव मूरत मौर्या एवं ग्राम प्रधान फूलमती देवी के नेतृत्व में सुबह के समय सफाई अभियान चलाकर किया गया श्रम दान,इस अभियान में शेषनाथ यादव के घर से लेकर राजेश कुमार सिंह के घर तक झाड़ू लगाकर चला स्वच्छता अभियान एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों की भी साफ-सफाई की गयी.साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया.लोगों को कहा गया कि अपने घरों के आस पास कचरा व पानी जमा नहीं होने दें।इस अभियान के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेषनाथ यादव,एएनएम सीमा मोर्या,आंगनबाड़ी सुमन देवी,दूर्गावती,गीता,पंचायत सहायिका प्रियंका गौतम,आशा बहू पूनम देवी,अमरावती देवी,सुमित्रा,सुनीता गुप्ता,रीता देवी,बिंदु देवी सहित कई अन्य ग्रामीण भी शामिल रहे।