Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

डियूटी से गायब चल रही निधि यादव पंचायत सहायिका को एडीओं पंचायत ने जारी किया कारण बताओं नोटिस

दुबौलिया बस्ती– बस्ती जिले के विकास खण्ड दुबौलिया के अर्न्तगत ग्राम पंचायत पूरे ओरीराय में तैनात निधि यादव पंचायत सहायिका डियूटी से गायब चल रही है ।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत ओरीराय में ग्राम प्रधान मन्ने सोनकर और अनूप मिश्रा सचिव की मिलीभगत से मात्र कागजों तक निधि यादव पंचायत सहायिका की डियूटी सीमित है । ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन का धड़ल्ले से ग्राम पंचायत में बंदरबांट किया जा रहा है । निधि यादव पंचायत सहायिका फैजाबाद में रहकर नौकरी की तैयारी कर रही है ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में फर्जी उपस्थिति चल रही है । 25 मार्च को ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची मीडिया टीम ने डियूटी से गायब चल रही निधि यादव पंचायत सहायिका का खुलासा किया था । पुनः मीडिया टीम ने 16 अप्रैल को पूरे ओरीराय पंचायत भवन पर पहुंचकर बन्द पड़े पंचायत भवन एवं डियूटी से गायब निधि यादव पंचायत सहायिका के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त किया । जो ग्रामीणों ने बताया कि जब मीडिया द्वारा डियूटी से गायब पंचायत सहायिका की खबर अखबार में प्रकाशित हुई थी तब पंचायत सहायिका दो – चार दिन पंचायत भवन पर डियूटी करने आयी थी उसके बाद फैजाबाद वापस चली गयी है । तब से पंचायत भवन का ताला नही खुला था । ग्राम प्रधान मन्ने सोनकर और सचिव अनूप मिश्रा उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंक कर सरकारी धन का बन्दरबांट कर रहे हैं जिसकी चर्चा पूरे जिले में तेजी से चल रही है । इस सम्बंध में ग्राम प्रधान मन्ने सोनकर ने बताया कि निधि यादव पंचायत सहायिका बराबर फैजाबाद रहती है जब ग्राम पंचायत में कोई कार्य रहता है तब पंचायत सहायिका को बुला लेते हैं और ग्राम पंचायत का कार्य करके वापस फैजाबाद चली जाती है । सचिव अनूप मिश्रा से डियूटी से गायब चल रही निधि यादव पंचायत सहायिका के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए मीडिया टीन ने फोन किया लेकिन सचिव अनूप मिश्रा का फोन रिसीव नहीं हुआ । सोशल मीडिया के खबरों का संज्ञान लेते हुए सहायक विकास अधिकारी शेषराम दिवाकर ने तत्काल निधि यादव को कारण बताओं नोटिस जारी किया है । और पंचायत सहायिका से दो दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है । सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि दो दिवस में पंचायत सहायिका द्वारा स्पष्टीकरण न देने पर जनपद स्तर पर कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा ।